आजमगढ़: बेजुबान पशुओं के जख्मों पर प्रयास संस्था ने लगाया मरहम
By -Youth India Times
Thursday, September 09, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। ‘जो समाज की पीड़ा है, उसी ने हमारा दिल चीरा है’ इस प्रेरक वाक्य को आत्मसात करते हुए सामाजिक संगठन प्रयास के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर छुट्टा घूम रहे बेजुबान पशुओं को घायल देख उनकी पीड़ा को अपना समझा और उनके जख्मों पर मरहम लगाने निकल पड़े। बुधवार को संस्था से जुड़े पशु चिकित्सक जगदीश प्रसाद मौर्य एवं उनकी टीम ने शहर के बेलईसा कृषि मंडी का भ्रमण किया। इस दौरान मंडी परिसर में घूम रहे तमाम घायल पशुओं का पशु चिकित्सक व उनकी टीम द्वारा उपचार किया गया। इस संबंध में संस्था के मुखिया रंजीत सिंह ने बताया कि हमारी संस्था से जुड़े सदस्य सदैव लोगों की पीड़ा दूर करने के लिए तत्पर रहते हैं। आगे भी बेजुबान पशुओं के प्रति हमारा अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर संगठन से जुड़े राजेश सिंह, सवकाश मौर्य, पंकज गौड़, शंभूदयाल सोनकर, रवि, प्रदीप सोनकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।