आजमगढ़: दूसरे दलों ने अल्पसंख्यकों के साथ सिर्फ छलावा किया-फारूकी

Youth India Times
By -
0

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने की चादरपोशी
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इस्माइल फारूकी ने मुबारकपुर के अलजामअतुल अशरफिया परिसर में मंगलवार को पहुंच कर हुजूर हाफिजे मिल्लत की मजार पर चादरपोशी किया तथा अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। तत्पश्चात समर्थक कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। 
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाने के बाद मुबारकपुर में आज जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागत के बाद जिलाध्यक्ष व उनके समर्थक कार्यकर्ता मुबारकपुर से सठियांव चौराहे पर पहुंचे और वहां भी उनका स्वागत किया गया। सठियांव चौराहे से समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष खुजिया बाजार पहुंचे वहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद शाहगढ व बैठौली बाईपास पर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने उमंग भरा स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज का हित भारतीय जनता पार्टी में ही हैं। भारतीय जनता पार्टी बिना भेद भाव के अल्पसंख्यकों का विकास करती हैं। जबकि अब तक दूसरे दलों ने अल्पसंख्यकों को केवल धोखा दिया है। और इन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। अल्पसंख्यक समाज अब किसी बहकावे में आकर भाजपा से अपना नाता जोड़य और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार के लिए वोट करे। स्वागत में मुख्य रूप से नायाब आजमी, नसीम अहमद, कमलेन्द्र मिश्रा, अब्दुल्ला शेख, शाहबाज, रमेश यादव, दाऊद फारूकी, रहबर आजमी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)