पांच थाना क्षेत्रों में मुखबिर की मदद से पकड़े गए दस अपराधी -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दंभ भरने वाली खाकी को बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अब मुखबिरों की मदद लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस बात का प्रमाण जनपद के पांच थाना क्षेत्रों में मुखबिरों की मदद से पकड़े गए 10 अपराधियों की गिरफ्तारी से मिलता है। पकड़े गए आरोपियों में आधा दर्जन जुआरी, तीन मादक पदार्थ कारोबारी तथा एक चाकूबाज शामिल हैं। कप्तानगंज थाने के उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार की दोपहर मुखबिर के इशारे पर क्षेत्र के एकडंगी गांव की बाग में छापा मारकर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। मौके से पुलिस ने ताश की गड्डी और 700 रुपए बरामद करते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों में आनंद पटेल, सदानंद वर्मा, बृजेश वर्मा एवं श्रीकांत वर्मा सभी स्थानीय एकडंगी गांव के निवासी बताए गए हैं। रानी की सराय थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम मुखबिर के इशारे पर कस्बे से सटे पटेलनगर स्थित शराब दुकान के बगल में छापा मारकर जुआ खेल रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा। उनके कब्जे से पुलिस ने ताश की गड्डी व 1160 रुपए बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरेश कुमार पुत्र कुली सरोज व अशोक पुत्र श्री राम दोनों क्षेत्र के चूहड़पुर गांव के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में महाराजगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम मुखबीर के इशारे पर क्षेत्र के रघ्घुपुर गांव के समीप पेड़ों की आड़ लेकर बिलरियागंज मार्ग की ओर से आ रहे दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पिपिया में भरी 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपियों में विनोद यादव पुत्र गंगा यादव ग्राम बिशुनपुर एवं जीतबहादुर यादव पुत्र चुन्नी यादव ग्राम मोतीपुर थाना क्षेत्र महाराजगंज के निवासी बताए गए हैं। बरदह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शमशाद अली ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार की शाम मुखबीर के बताने पर महुजा नेवादा नहर मार्ग से मार्टिनगंज की ओर जा रहे गांजा कारोबारी को पकड़ा। उसके कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम गांजा एवं 300 रुपए बरामद किया। पकड़ा गया सत्येंद्र कुमार उर्फ मोनू पुत्र सर्वजीत स्थानीय महूजा नेवादा गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चैक पर सोमवार की शाम वाहन चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मुखबीर के इशारे पर क्षेत्र के परसहां रेलवे क्रासिंग के समीप चाकू लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया ध्यान प्रसाद पुत्र सुद्धु क्षेत्र के नसीरपुर गांव का निवासी बताया गया है।