मऊ में पूर्व प्रधान का बोलेरो सवार बदमाशों ने किया अपहरण
By -
Wednesday, September 22, 2021
0
मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के दरौधा माधवपुर के पूर्व प्रधान ईंट भट्टा मालिक रामशब्द पटेल का अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों ने कुंडा कुचाई के पास से अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद बोलेरो को चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के कमथरी के पास लावारिस हालत में छोड़कर दूसरे वाहन से फरार हुए थे। बाद में पुलिस के बढ़ते दबाव से गाजीपुर जनपद के जलालाबाद थाना क्षेत्र में अपहृत को छोड़कर फरार हो गए हैं। स्थानीय पुलिस जलालाबाद के लिए रवाना हो गई है। पुलिस के अनुसार जल्द ही पूछताछ और जांच के बाद आरोपितों और उनकी मंशा को लेकर प्रकरण स्पष्ट हो जाएगा।
Tags: