-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए आरोपी को शनिवार को कि सुबह आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा ग्राम निवासी हारिश उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद इरशाद संगठित गिरोह बनाकर गौमांस कारोबार का नेतृत्व करता है। इस मामले में आरोपित हारिस और सद्दाम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। फरार चल रहे आरोपी हारिश के बारे में पुलिस को शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि वह अपने घर पर मौजूद है। सूचना पाकर पुलिस बखरा गांव पहुंची और आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।