आजमगढ़: सीएम आरोग्य मेले में निःशुल्क मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं
By -Youth India Times
Tuesday, September 21, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कोरोना संक्रमण से काफी हद तक नियंत्रण पाने के बाद जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन पुनः शुरू हुआ। जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आयोजित इस मेले में मरीजों की निशुल्क जांच और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। रानी की सराय सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईएन तिवारी ने कहा कि बीते कई महीनों कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित नहीं हो पा रहा था। फिलहाल खुशी की बात है कोविड प्रोटोकाल के साथ यह आयोजन हम दोबारा करने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना काल ने हमें यही सिखा दिया है कि स्वास्थ्य अब हमारी प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही हम सभी के लिए घातक होगी। सभी से अपील है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के 493 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 70 पीएचसी, 28 सीएचसी और 4 जिला अस्पतालों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 2634 मरीजों इलाज किया गया। साथ ही 347 गोल्डेन कार्ड बनाए गए।