उफनाई गंगा में प्रेमी युगल ने लगाई छलांग

Youth India Times
By -
0

वाराणसी। वाराणसी में देर शाम प्रेमी युगल ने पुल से गंगा में छलांग लगा दी। राजघाट पुल पर युवक ने बाइक खड़ी की और दोनों रेलिंग पर चढ़ गए। एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया और उफनाई गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर उनके घर का पता लगा रही है। दोनों की खोजबीन के लिए गोतोखोरों को भी गंगा में उतारा गया है। कूदने से पहले फेसबुक स्टेटस पर सुसाइड नोट भी लिखा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब सवा सात बजे राजघाट गंगा पुल पर एक बाइक से प्रेमी युगल पड़ाव की तरफ से पहुंचे। बाइक किनारे खड़ी कर पहले कुछ देर एक दूसरे से कुछ बातें कीं। इसी बीच दोनों के बीच जोर-जोर से झगड़ा भी हुआ। इसके बाद दोनों रेलिंग पर चढ़ गए। जब तक राहगीर कुछ समझते दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और गंगा में छलांग लगा दी।
दोनों को कूदते देख वहां से गुजर रहे वाहन सवार भी रुक गए और शोर मचाया। थोड़ी देर में ही वहां काफी भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। सबसे पहले सूजाबाद चौकी से पुलिस पहुंची और गंगा में मोटर बोट व गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। हालांकि तेज बहाव के कारण गोताखोर भी नाकाम रहे। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर पहचान शुरू की।
कुछ देर बाद दोनों के बारे में पता भी चल गया। युवक की पहचान लालपुर पांडेयपुर के रहने वाले आशीष (30) के रूप में हुई। युवती रिंकी सोनारपुरा की रहने वाली है। परिवार से पता चला कि आशीष ब्राडबैंड कंपनी आईकॉन में काम करता है। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे। पुलिस ने रिंकी के भाई विक्की से भी संपर्क किया। विक्की ने बताया कि रिंकी घर से गायब है।
गंगा में कूदने से पहले आशीष ने फेसबुक और व्हाट्सअप पर स्टेटस लगाकर अंग्रेजी में लिखा था कि हम लोग अपनी मर्जी से मरने जा रहे हैं। हमारे मरने के बाद कोई भी हम दोनों के परिवार को परेशान न करे। हमारी बॉडी का न पोस्टमार्टम कराया जाय न ही हमें मणिकर्णिका घाट पर जलाया जाय। आशीष ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा कि रिंकी के अंकल आंटी भी अच्छे हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)