गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, हायर सेेंटर रिफर आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के माहुल अम्बारी मार्ग पर कालीमठ के समीप दबंगों ने एक युवक को मारपीट की गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में स्थानीय पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव निवासी साजन पुत्र दिनेश राम बीती शाम को कौलगढ़ पुल के पास सड़क से कुछ दूरी पर नाले के किनारे शौच करने के लिये बैठा। तभी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दखिनगावा गांव निवासी पांच की संख्या में आये दबंग किस्म के युवकों ने उसे जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दिया। साजन द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने उसे मारपीट कर मरणासन्ना कर दिया। हमलावर तब तक उसे मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया, बेहोश होने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना किसी व्यक्ति द्वारा सड़क पर ड्यूटी कर रहे माहुल चैकी के सिपाहियों को दिया गया। सिपाहियों ने उसे बेहोशी की हालत में माहुल स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुये डाक्टरों ने जौनपुर जिले के एक निजी अस्पताल में रिफर कर दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस संबंध मंे घायल युवक के पिता दिनेश ने दो नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने हेतु फूलपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया।