मृतक के पुत्र ने भाइयों पर लगाया हत्या का आरोप -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला आजमगढ़। बरदह थाना अंतर्गत स्थानीय गांव में मंगलवार की भोर 70 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में मृतक के एक पुत्र ने सगे भाईयों पर पैसों के लिए पिता की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरदह ग्राम निवासी 70 वर्षीय बुद्धू वनवासी सोमवार की रात परिजनों के साथ भोजन कर सोए। देर रात उनकी हालत अचानक बिगड़ी और भोर में करीब 4 बजे उनकी मौत हो गई। परिवार के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।मृतक के सात पुत्र व 4 पुत्री बताए गए हैं। इस बाबत मृतक के पुत्र मुन्ना ने अपने भाइयों पर पैसों के लिए पिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने को सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।