आजमगढ़: सड़क किनारे सो रहे पति-पत्नी को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

Youth India Times
By -
0

भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
आजमगढ़। जिले में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे बाजार में सनसनी फैला दी। घर के बाहर सड़क के किनारे चारपाई पर सो रहे दंपती को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट (चक आमरौला) गांव निवासी कृष्ण यादव (38) पुत्र दुइज गुमटी में पान की दुकान चलाता हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसके मकान का निर्माण हो रहा है। जिसके कारण शुक्रवार की रात वह अपनी पत्नी (36) माधुरी के साथ घर के बाहर सड़क के किनारे सो रहा था। रात करीब एक बजे देवरिया जिले से मिर्जापुर के लिए जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे दंपती को रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने भाग रहे वाहन चालक को पकड़ लिया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतको के एक पुत्र व तीन पुत्री है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)