एसडीएम प्रभु दयाल ने मृतक के परिजनों को आवास व सरकारी सहायता राशि दिलाने का दिया आश्वासन रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के रसड़़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरूपुर गांव में लगातार बारिश के चलते एक मिट्टी का मकान गिरने से जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं उसका पति और पोता घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम प्रभु दयाल ने मृतक के परिजनों को आवास व सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया जा रहा है कि रसड़ा कोतवाली के संवरूपुर गांव में रामबचन राजभर ( 55), उसकी पत्नी पुरूषोत्तमी (50) और पोता अमनदीप (7) अपने मिट्टी के मकान में बैठे थे। इसी बीच मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश के चलते मिट्टी मकान ढह गया तथा तीनों उसके मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आनन- फानन में तीनों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पुरूषोत्तमी को मृत घोषित कर दिया वहीं रामबचन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर अमनदीप का प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।