रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह मुखबिर की मदद से बकरी चोरी के मामले की जांच के दौरान प्रकाश में आए किशोर समेत दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताते हैं कि रौनापार थाना क्षेत्र के करमपुर ग्राम निवासी सहातम यादव पुत्र बाढ़ू यादव ने स्थानीय थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को क्षेत्र के खोजौली ग्राम निवासी शुभम पांडेय पुत्र सुरेंद्र पांडेय तथा तवक्कलपुर ग्राम निवासी बाल अपचारी चंदन कुमार पुत्र सुमेर का नाम प्रकाश में आया। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर की मदद ली। बुधवार की सुबह मुखबीर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार ने अपने सहयोगी के साथ चांदपट्टी तिराहे के समीप चोरी की बकरी लेकर उसे बेचने जा रहे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।