आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में वितरित किया गया स्मार्टफोन
By -
Tuesday, September 28, 20212 minute read
0
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण किया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपके कार्यों को मैंने बहुत नजदीक से देखा है, संकट के समय आप लोगों ने सरकार को पूर्ण सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि लोक कल्याण एवं समाज कल्याण के लिए हमेशा खड़ी रहती है। सदी के सबसे बड़े संकट कोविड-19 महामारी मे गांव-गांव जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं एएनएम ने जागरूकता एवं घर-घर जाकर कोविड मरीजों की पहचान किया एवं उनके इलाज में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर प्रदेश को गौरव दिलाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने में आप लोग अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेंगी।
Tags: