आजमगढ़: गैंगस्टर कोर्ट से मुख्तार की जमानत याचिका हुई खारिज
By -
Thursday, September 09, 2021
0
आजमगढ़। गैंगस्टर के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी गुरुवार को खारिज कर दी। गैंगस्टर कोर्ट के जज जितेंद्र यादव ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अर्जी खारिज की। मुख्तार अंसारी की तरफ से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र में कहा गया कि वे एक लोकप्रिय विधायक हैं। राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। जबकि अभियोजन पक्ष की तरफ से कहा गया कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर कुल 55 आपराधिक मुकदमे हैं ऐसे में जमानत पर छोड़ा जाना ठीक नहीं होगा। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद गैंगस्टर कोर्ट के जज जितेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता विनय मिश्रा तथा संजय द्विवेदी ने पैरवी की।
Tags: