आजमगढ़: मार्ग दुर्घटना में सिंचाई विभागकर्मी की मौत
By -Youth India Times
Saturday, September 11, 2021
0
रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय आजमगढ़। थाना बिलरियागंज क्षेत्र के बिलरियागंज-जीयनपुर मार्ग पर स्थित मधनापार के समीप सड़क गढ्ढा युक्त होने पर बाईक चालक ने ब्रेक लगा दिया। उसी समय सामने से आ रहे दूसरे बाईक ने उसे धक्का मार दिया, जिसमें श्याम नारायण यादव पुत्र फुलचंद यादव उम्र लगभग 55 वर्ष सड़क पर पीछे के बल गिर पड़े और घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया गया कि श्याम नारायण यादव सिंचाई विभाग में कार्यरत थे और ग्राम बेदपुर (नवतप्पी) थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के निवासी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल दूसरे बाईक चालक रिजवान पुत्र मुल्तान अहमद खान निवासी खालिसपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भर्ती कराया गया है।