आजमगढ़: फूलपुर में हड़ताल के चलते बेपटरी हुई विद्युत आपूर्ति
By -Youth India Times
Thursday, September 09, 2021
0
वादाखिलाफी के चलते संविदा विद्युत कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व आवाहन पर जनपद में संविदा पर तैनात किए गए विद्युत कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। हड़ताल के चलते फूलपुर तहसील क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। कार्य बहिष्कार कर रहे विद्युत संविदा कर्मियों का आरोप है कि वर्ष 2017 में भाजपा द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया गया था लेकिन सरकार सत्ता हासिल करने के बाद अपने वादे से मुकर गई। सरकार की हठधर्मिता के चलते हम लोगों को कार्य बहिष्कार क्या निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ा। कर्मचारियों ने मांग की है कि आउटसोर्स कर्मचारियों को विभागीय नीतियों के अनुसार मस्टररोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य के लिए समान वेतन तथा न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपए दिए जाएं। संविदा कर्मचारियों के साथ हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए तथा ईपीएफ और ईएसआई घोटालों की जांच कराई जाए।