आजमगढ़: बारिश से कच्चा मकान गिरा, गृहस्थी का सामान नष्ट
By -Youth India Times
Saturday, September 18, 2021
0
शाहगढ़ (आजमगढ़)। मूसलाधार बारिश के सठियांव क्षेत्र के शाहगढ गांव में विभिन्न स्थानों पर कच्चा मकान गिर जाने के कारण लोग खुले स्थान पर रहने को मजबूर हो गये । वही घरों में रखे घर गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गई। गांव के मुन्नु राजभर पुत्र सलटू राजभर अपने परिवार को लेकर कच्चा मकान और मंडाई में रह कर जीवन यापन करता था। गांव के कमरुद्दीन अंसारी पुत्र उस्मान जो कच्चा मकान बारिश में जर्जर होकर एक तरफ से गिरना शुरू हो गया हैं। रहने का ठिकाना नही रह गया। गांव के मनोज गोड़ पुत्र महेश गोंड़ बरसात के कारण कच्चा मकान गिरना शुरू हो गया हैं । मकान की जर्जरता को देख खुले में रहने को मजबूर है। वही पल्हनी ब्लॉक क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के बालचंद प्रजापति पुत्र चंद्रभान प्रजापति मूसलाधार बारिश के घर मे पानी घुसा गया। जिससे एक तरफ से कच्चा घर गिर गया । जिसमें घर गृहस्थी का सामान दब कर नष्ट हो गया ।