साईबर अपराधियों की शिकार हुई महिला

Youth India Times
By -
0

पंजाब नेशनल बैंक के खाते से आनलाइन उडा़ए तीस हजार रुपये 
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड नपं के वार्ड नंबर 4 निवासिनी एक महिला साईबर क्राइम की शिकार हो गई। साइबर अपराधियों ने उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से आनलाइन तीन बार में 30 हजार रुपये उड़ा दिए। गुरुवार को इसकी जानकारी होने पर उनके पति द्वारा इसकी प्राथमिकी साइबर क्राइम सेल में दर्ज करा दी गई है। 
साईबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जनपद में साईबर क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग इसके शिकार हो रहे हैं। इसकी हालिया शिकार बिल्थरारोड नपं के वार्ड नंबर 4, शास्त्री नगर निवासिनी शर्मिला गुप्ता पत्नी राजेश कुमार गुप्ता हुई हैं। साइबर अपराधियों ने उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 15, 16 व 17 सितम्बर को लगातार 10-10 हजार रुपये आनलाइन आहरित कर लिए हैं। आश्चर्य इस बात का है कि इस सम्बन्ध में उनके मोबाइल फोन पर कोई मैसेज भी नहीं पहुंचा। गुरुवार को जब उनके पति ने उक्त खाता का बैलेंस चेक किया तो उसमें से 30 हजार रुपये कम देख हैरत में पड़ गए। बाद में उन्होंने बैंक के स्थानीय शाखा पर पहुंच इसकी शिकायत की। बैंक मैनेजर की सलाह के बाद उन्होंने साईबर सेल में आनलाइन प्राथमिकी दर्ज करा दी है। देखना है बलिया साईबर सेल द्वारा ऐसे अपराधियों पर कब तक नकेल कसी जाती है ताकि ऐसे लोग बेनकाब हो सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)