रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को कस्बा स्थित रोडवेज क्षेत्र में दबिश देकर एक सप्ताह पूर्व अगवा की गई किशोरी को सकुशल बरामद करते हुए उसे भगाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। मुबारकपुर कस्बे की रहने वाली महिला ने बीते 15 सितंबर को क्षेत्र के नयापुरा मुहल्ला निवासी राशिद पुत्र वादिश अली के खिलाफ नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगवा की गई किशोरी की बरामदगी की कोशिश में जुटी पुलिस को मंगलवार को दिन में सूचना मिली कि आरोपी युवक किशोरी के साथ मुबारकपुर कस्बे के रोडवेज क्षेत्र में मौजूद है। दोनों कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पाकर उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दुबे ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर अगवा की गई किशोरी की बरामदगी के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।