भक्तों ने माँ तमसा से की रौद्र रूप त्यागने की प्रार्थना आज़मगढ़। आज माँ तमसा की विशेष साप्ताहिक आरती में शिव सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा अनन्त चतुर्थी के पावन पर्व पर माँ तमसा जी व प्रभु हरि विष्णु जी की आरती गौरीशंकर घाट पर भक्तों ने माँ तमसा जी से प्रार्थना किया कि वे अपने रौद्र रुप को त्याग कर ममतामयी माँ के रुप मे पुनः लौट आये और भक्तों को आशीर्वाद दे इसमें प्रमुख रुप से पंकज पाण्डेय,संजय मिश्रा,भगवती वर्मा,अंजलि सिंह, दीपक सोनी,प्रगति मिश्रा,आनन्द वर्मा,तन्नू सिंह,अनिल वर्मा,शिवम वर्मा,राहुलआदि भक्तजनों की उपस्थिति ।