आजमगढ़: कोलकाता से कमा कर लौट रहे युवक को जहरखुरानों ने लूटा

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कोलकाता से कमा कर घर लौट रहे युवक को रास्ते में जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी गाढ़ी कमाई लूट लिया। गुरुवार की दोपहर जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक अंबारी- माहुल मार्ग पर स्थित केवलगढ़ गांव के समीप अचेत हालत में मिला। 
अहरौला थाना क्षेत्र के समदी गांव निवासी चन्द्रजीत पुत्र फूलचंद गुप्ता जीविकोपार्जन के लिए बंगाल प्रांत की राजधानी कोलकाता में रहता है। बुधवार को वह रेल मार्ग से घर के लिए रवाना हुआ और गुरुवार की सुबह जौनपुर जिले के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर अपनी रेल यात्रा पूरी किया। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर चंद्रजीत आटो रिक्शा में सवार होकर घर के लिए रवाना हुआ। बताते हैं कि आटो में सवार जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने उसे विश्वास में लेते हुए रास्ते में कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। नशीली दवा का असर होने पर जहरखुरानों ने उसके पास मौजूद सारा सामान समेटा और रास्ते में केवलगढ़ गांव के पास उसे सड़क किनारे अचेत छोड़ फरार हो गए। सड़क किनारे अचेत पड़े युवक को देख राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर माहुल चैकीप्रभारी विजयप्रकाश मौर्य मौके पर पहुंचे। सरकारी एंबुलेंस की मदद से जहरखुरानी के शिकार युवक को अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के बाद पीड़ित युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उपचाराधीन युवक के अचेत होने के कारण जहरखुरान गिरोह के हाथ क्या लगा है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)