आजमगढ़: खून के प्यासे भाई ने चचेरी बहन को मारी गोली
By -Youth India Times
Sunday, September 26, 2021
0
जीयनपुर क्षेत्र के महमूदपट्टी गांव की घटना
रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय
आजमगढ़। एक तरफ जहां रविवार को लोग विश्व बिटिया दिवस पर बेटियों को शुभकामना संदेश और बधाई दे रहे थे। वहीं जीयनपुर क्षेत्र में खून के प्यासे कलियुगी भाई ने 20 वर्षीय चचेरी बहन को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर महमूदपट्टी गांव में दो पट्टीदारों के बीच लंबे समय से अदावत चली आ रही है। पुरानी रंजिश के चलते रविवार की शाम किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। मौके पर जुटे गांव के लोग दोनों पक्षों को समझा बुझा रहे थे इसी बीच एक पक्ष का अभिषेक यादव उर्फ झीनक पुत्र राजबली यादव अपनी 20 वर्षीय चचेरी बहन अनामिका उर्फ रीतू पुत्री राजेश को लक्ष्य कर रहे तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली युवती के गर्दन में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल युवती को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन युवती की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला व जीयनपुर कोतवाली जितेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दिए। दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीन संबंधी विवाद बताया गया है।