आजमगढ़: जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने आजमगढ़-सठियांव मुख्य मार्ग किया जाम

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। आजमगढ़ सठियांव मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप सठियांव के पास शुक्रवार को दोपहर 1 बजे जल भराव की समस्या को लेकर लगभग आधा दर्जन गांव के महिला पुरुषों ने मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सदर बागीश शुक्ला, आईपीएस अण्डर ट्रेनिंग अभिजीत शंकर, तहसीलदार राजू कुमार, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह मौके पहुंचे। और आक्रोश ग्रामीण को समझाबुझाकर जाम को समाप्त कराया।
बीती रात मूसलाधार बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सटे गांव सठियांव, कुकुड़ीपुर, लोहरा, फखरुद्दीनपुर आदि गांव के महिला और पुरूष सैकड़ों की संख्या में जल भराव की समस्या को लेकर आजमगढ़ सठियांव मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। जाम की समस्या पाकर एसडीएम सदर, आईपीएस अण्डर ट्रेनिंग, तहसीलदार व थाने की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये। मार्ग लगभग 30 मिनट बाधित रहा। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाबुझाकर जाम समाप्त करा दिया। इस दौरान राम प्रवेश यादव, धर्मेंद्र राजभर, श्यामदेव चौहान, तिरपुरारी, अरुण राय, उर्मिला, रशिला देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)