-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने सोमवार को दिन में बूढ़नपुर चौराहे के समीप गोवध अधिनियम के आरोप में वांछित युवक को गिरफ्तार किया है। अतरौलिया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को सोमवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली की गोवध के मामले में वांछित युवक बूढ़नपुर चैराहे पर मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर या धमकी जिसे देख वांछित युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया गिरफ्तार किया गया सोनू यादव पुत्र शंकर मऊ जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत इंदारा (अहीर पूरा) का निवासी बताया गया है।