आजमगढ़: बूचड़खाने पर छापेमारी कर पुलिस ने बचाई गोवंश की जान
By -Youth India Times
Tuesday, September 28, 2021
0
पशुवध में जुटी महिला समेत दो गिरफ्तार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर कस्बे के पूरादुल्हन मोहल्ले की कुरैशी बस्ती में छापेमारी कर क्रूरतापूर्वक गोवंश की हत्या करने में जुटी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से जिंदा गोवंश और वध में प्रयुक्त औजार बरामद किया है। मुबारकपुर थानांतर्गत कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दुबे को मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि पूरादुल्हन मोहल्ले के कुरैशी बस्ती में एक व्यक्ति के घर में गोवंश के वध की तैयारी चल रही है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने दोपहर करीब 12 बजे बताए गए घर की घेरेबंदी कर ली। पुलिस जब मकान में घुसी तो घर के आंगन में गोवंश के चारों पैर क्रूरतापूर्वक रस्सी से बांधकर उसके वध की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर वध में प्रयुक्त औजार लेकर खड़े युवक और उसके सहयोग में मौजूद महिला को अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिंदा बचाए गए गोवंश व वध में प्रयुक्त होने वाले औजार को कब्जे में लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए सलीम पुत्र शकील एवं फरजाना पत्नी हुसैन अहमद कुरैशी स्थानीय निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।