पुलिस के हत्थे चढ़ा लव जिहाद का आरोपी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

-वेद प्रकाश सिंह लल्ला
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम लव जिहाद के मामले में वांछित चल रहे आरोपी युवक को शहर के रोडवेज क्षेत्र से पकड़ा।
बताते हैं कि शहर कोतवाली अंतर्गत बलरामपुर क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग किशोरी को लगभग 6 माह पूर्व शहर के रैदोपुर स्थित कांशीराम आवासीय परिसर में रहने वाला युवक अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसे भगा ले गया। इस संबंध में भगाई गई लड़की के परिजनों द्वारा बीते 7 मार्च को शहर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरार प्रेमी युगल अंबेडकर नगर जिले में लुक-छिपकर रहते थे। दो दिन पूर्व लड़की को उसके मां के बीमार होने की जानकारी मिली और वह अपने प्रेमी के साथ बिमार मां को देखने शहर आई थी। प्रेमिका को उसके परिजनों के पास छोड़कर प्रेमी युवक वापस अंबेडकरनगर जाने के लिए शुक्रवार की शाम रोडवेज क्षेत्र में पहुंचा। इसकी भनक शहर कोतवाली में तैनात बलरामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलनयन दुबे को लगी और उन्होंने आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया साबिर पुत्र मोहम्मद सादिक शहर के जालंधरी मोहल्ले का मूल निवासी है तथा उसके परिजन रैदोपुर स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी में रहते हैं। आरोपी को विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अध्यादेश व पॉक्सो एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025