खेलते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा आजमगढ़। जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र के एकमा गांव निवासी मासूम की खेलते समय पैर से फिलसने से पोखरे में डूबने से मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिवार सहित गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार एकमा गांव निवासी सदानंद शर्मा का 6 वर्षीय पुत्र आयुष रोज की भांति घर से कुछ दूर स्थित पोखरे के किनारे खेलने गया था। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पोखरे में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने घर वालों को सूचना दी। घरवालों ने किसी तरह मासूम को बाहर निकाला और उसे लेकर जिला अस्पताल गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।