अब तक नहीं मिली पीड़ित को कोई सहायता रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद में पिछले गुरुवार की रात हुई बारिश के दौरान एक गरीब की पूरी गृहस्थी पानी के बहाव में विलीन हो गई। दैवीय आपदा की मार झेलते हुए पीड़ित परिवार खुले आसमान के तले रहने को मजबूर है। पीड़ित को अब तक कोई सरकारी सहायता भी नहीं मिल सकी है। सदर तहसील क्षेत्र के पल्हनी ब्लाक अंतर्गत जाफरपुर ग्राम निवासी सीताराम पुत्र चंद्रेज प्रजापति परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहा था। बीते गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव में पीड़ित की पूरी गृहस्थी तबाह हो गई। पीड़ित परिवार द्वारा जुटाए गए सभी संसाधन एवं खाद्यान्न आदि जल धारा में बह गए। दैवीय आपदा के चलते पीड़ित परिवार पालिथीन का टेंट डालकर रहने को मजबूर है। इस बात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय ग्रामप्रधान ने पीड़ित को मदद का आश्वासन तो दिया लेकिन अभी तक उसे कोई सहायता नहीं मिल सकी है। पीड़ित की दुर्दशा देख आहत हुए क्षेत्रीय लोगों ने शासन व प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।