आजमगढ़: किसानों को दी गई फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़, 04 सितम्बर। पल्हनी विकासखंड क्षेत्र के न्याय पंचायत करीमुद्दीनपुर अंतर्गत राजस्व ग्राम मनचोभा में शनिवार को प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेंट आफ कार्प रेजिड्यू योजना के अंतर्गत वर्तमान खरीफ सत्र में आयोजित गोष्ठी के दौरान किसानों को धान की पराली (फसल अवशेष प्रबंधन) जलाने पर रोक से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। मनचोभा गांव में आयोजित कृषि जागरूकता गोष्ठी में पल्हनी ब्लाक पर तैनात कृषि तकनीकी प्रबंधक घनश्याम चैबे एवं तकनीकी सहायक संजीव कुमार सिंह ने तमाम बिंदुओं पर उपस्थित किसानों को जानकारी दी। इस मौके पर कृषकों को वेस्ट डीकम्पोजर (फसल अवशेष प्रबंधन) को बढ़ावा देने के साथ ही नव विकसित कृषि यंत्रों जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो ट्रील सीड कम फर्टिलाइजर ड्रील के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए तमाम उपायों से भी उन्हें अवगत कराया गया। इस मौके पर ग्रामप्रधान मनचोभा सुनील यादव के साथ ही कृषक धर्मेंद्र यादव, जोधन यादव, रोशन यादव एवं पल्हनी कृषि बीज भंडार के प्रभारी शिवशंकर सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)