आजमगढ़: नशीला पदार्थ खिलाकर पत्नी से कराया तलाकनामा पर हस्ताक्षर

Youth India Times
By -
0

ससुराल से बेदखल की गई पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दहेज लोभी पति ने मनमाफिक दहेज न मिलने पर पत्नी से पिंड छुड़ाने का मन बनाया और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर बनवा लिया। इस कृत्य से अनजान पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई जब एक दिन उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से बेदखल कर दिया। मायके में रहने को मजबूर हुई विवाहिता ने इस मामले में मुबारकपुर थाने में पति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुबारकपुर कस्बे की रहने वाले रियाजुल हसन ने अपनी पुत्री जौहर फातिमा का निकाह बीते 25 फरवरी को क्षेत्र के अमिलो ग्राम निवासी मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद मुबीन से कराया था। पीड़ित जोहर फातमा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज की मांग को लेकर ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा मायके वालों के समझाने बुझाने पर पीड़िता पति द्वारा किए गए जुल्म को सहती रही। इसी बीच बीते जून माह में जोहर फातिमा को उसके पति ने बहाने से नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर बनवा लिए। पीड़ित विवाहिता का कहना है कि अपने मंसूबे में कामयाब पति ने उसे एक दिन मारपीट कर तलाक देने की बात कहते हुए घर से निकाल दिया। तभी से पीड़िता अपने मायके में रहने को मजबूर है। न्याय की आस में पीड़ित विवाहिता ने मुबारकपुर थाने में घटना का हवाला देते हुए पति के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)