वाराणसी। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने गुरुवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की। उप मुख्यमंत्री ने प्रधानाचार्यों की मांग पर यह आश्वासन दिया कि एक अक्तूबर से प्रदेश के सभी इंटर कॉलेज पहले के समय से खुलेंगे। बता दें कि दो पालियों में स्कूल चलाने से निर्धारित से ज्यादा समय काम लिए जाने पर शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संयोजक डॉ. विश्वनाथ दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से भेंट की। वार्ता के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि प्रधानाचार्य व शिक्षकों की समस्या देखते हुए पहली अक्तूबर से स्कूल कॉलेजों का समय पूर्ववत कर दिया जाएगा। इस सम्बंध में शीघ्र ही आदेश जारी हो जाएगा। शिक्षा मंत्री ने अन्य समस्याओं व मांगों पर सकारात्मक विचार करने का भी आश्वासन दिया है। डॉ. विश्वनाथ दुबे ने बताया कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक बड़ी कार्यशाला आयोजित करेगी, जिसमें मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री आदि को आमंत्रित किया जाएगा। प्रवक्ता सुनील मिश्र ने बताया कि उपमुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में परिषद के प्रदेश मंत्री डॉ. अखिलेन्द्र त्रिपाठी, वाराणसी एवं मिर्जापुर मंडल प्रभारी तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री जितेंद्र कुमार पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर दुबे व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।