पीड़ित मानवता के सच्चे हितैषी थे शहीद रामानुज : राधेश्याम यादव

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जयसवाल
बलिया। शहीद रामानुज के 38 वें शहादत दिवस पर प्रधानपुर गांव के समीप बखरियाडीह बांध स्थित शहीद स्थल पर आगामी 7 सितंबर को आयोजित होने वाले शहीद मेला एवं श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के संबंध में रसड़ा स्थित शालीमार मैरिज हाल में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानसंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने कहा कि प्रधानपुर जैसे पिछड़े गांव के एक सामान्य परिवार में जन्मे शहीद रामानुज ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपनी कुर्बानी दे दी। शहीद रामानुज का शहादत दिवस इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड 19 को देखते हुए शासन की गाइडलाइन के अनुरूप संक्षिप्त रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद व पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामा पति राम त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व बीजेपी विधायक रामइकबाल सिंह होंगे। कहा कि श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल करते हुए विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं, समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया गया है तथा इस वर्ष कोरोना के कारण शहीद मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर श्याम नारायण यादव गांधी, सुरेश राम, बृजेश यादव, कृष्णानंद पांडेय, शकील अहमद, हरिंदर यादव, सुरेश तिवारी व डॉ. शीतल प्रसाद गुप्ता आदि रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)