रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली एवं सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चुराई गई बैटरी व तमंचे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के सराय ग्राम के पास गुरुवार को चुराई गई बैटरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद बैटरी बीते मंगलवार की रात क्षेत्र के निजामताबाद निवासी रामानंद तिवारी के घर से चुराई गई थी। इस मामले में पकड़े गए अवनीश पांडेय पुत्र जयानंद पांडेय ग्राम हैबतपुर तथा विजयी तिवारी पुत्र स्व. सत्यनारायण तिवारी ग्राम नियामताबाद कोतवाली क्षेत्र देव गांव के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में सरायमीर थाने की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय कस्बा स्थित एक ढाबे के पास 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया वीरेंद्र राजभर पुत्र रामदीन जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत अशरफ पुर उसरहटा गांव का निवासी बताया गया है।