विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। 2005 से पूर्व के शिक्षकों व कर्मचारियों हेतु लागू पुरानी पेंशन बहाल करने, गृह जनपदों में शिक्षकों के स्थानांतरण सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक के हेडमास्टरों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों,रसोइयों आदि ने प्रतिभाग किया।प्राशिसं के अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह समेत अन्य शिक्षक नेताओं ने सभी मांगों को जायज करार देते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया। मांगों का ज्ञापन उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव को डाक के माध्यम से भेजा गया। धरना प्रदर्शन करने वालों में उदय नारायण राम, बलवंत सिंह, अनिता श्रीवास्तव, विंदू यादव, नीतीश पाण्डेय, महेंद्र नाथ उपाध्याय, धीरज गुप्त, सुमित्रा, सुनील सिंह, मन्नू राम, राजेश सिंह, संजय सिंह, धनंजय सिंह, राजकुमार, राजशेखर सिंह, रणविजय सिंह, इस्माईल अंसारी, माधो वर्मा, नजमुल हक, गीता सिंह, नितिका, मुकेश सिंह, अश्विनी सिंह, भावना अग्रवाल, हरीश, चंदन सिंह, कलाम, संजय यादव, जितेन्द्र नाथ उपाध्याय, संजय गुप्ता आदि रहे। अध्यक्षता रविन्द्र नाथ पाण्डेय व संचालन नमोनारायण सिंह ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)