आजमगढ़: जालसाजी के आरोप में दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, September 27, 20211 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिन में जिला अस्पताल परिसर में मौजूद जालसाजी के आरोपी दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर ग्राम निवासी रामशरीफ चैहान पुत्र स्व. पुरुषोत्तम चैहान स्थानीय थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए गांव के ही दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले की विवेचना कर रहे बलरामपुर चैकीप्रभारी कमलनयन दुबे को सोमवार की दोपहर जरिए मुखबिर सूचना मिली की जालसाजी के मामले में वांछित तीनों आरोपी जिला अस्पताल परिसर में मौजूद हैं। पुलिस चिन्हित किए गए स्थान पर दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताए गए तीनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए लोगों में राधेश्याम व चंद्रदेव पुत्रगण स्व. मनरूप तथा इरशाद पुत्र मोहम्मद रजा सभी हाफिजपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।