ग्रामीणों ने एक हमलावर को दबोचा, अन्य फरार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की रामगढ़ (तिवारी का पूरा) गांव शुक्रवार की शाम गोलियों की गूंज उठा। जानलेवा हमले में गांव का 20 वर्षीय युवक बाल-बाल बच गया। फायर की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने हमलावरों की घेरेबंदी कर एक को पकड़ लिया जबकि अन्य भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिससे पूछताछ चल रही है। बताते हैं कि रामगढ़( तिवारी का पूरा ) ग्राम निवासी संगम पांडेय (20) पुत्र रवींद्र पांडेय तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट को लेकर संगम का गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया। उस दौरान दोनों पक्षों में एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई लेकिन गांव के लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत हो गया। शुक्रवार की शाम संगम के विपक्षी युवक ने बाहर से बुलाए गए अपने हथियारबंद साथियों के साथ संगम के घर पर धावा बोल दिया।आरोप है कि हमलावरों ने संगम को लक्ष्य कर असलहों से फायर किया लेकिन वह बाल-बाल बच गया।फायर की आवाज सुनकर गांव के लोग हमलावरों की घेराबंदी करने लगे और एक को पकड़ लिया। जबकि अन्य मौके से भागने में सफल रहे। जनता ने पकड़े गए युवक की धुनाई के बाद इसकी सूचना जीयनपुर कोतवाली को दी। सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की पकड़ में रहे युवक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पकड़े गए युवक से जीयनपुर कोतवाली में पूछताछ चल रही है।