आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली व मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक व तमंचा की बरामदगी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम अजमतगढ़-रजादेपुर मार्ग पर स्थित देसी शराब दुकान के समीप नशे के काले कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से करीब 13 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पकड़ा गया कारोबारी देवेंद्र सिंह पुत्र रामगोविंद सिंह क्षेत्र के धनछुला गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में मुबारकपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान कस्बा स्थित बवाली मोड़ के समीप एक व्यक्ति को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया शादाब जफरुल हक कस्बे के पूरा दुल्हन मोहल्ले का निवासी बताया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।