आजमगढ़: बदमाशों ने लूटी डाक्टर की बाइक

Youth India Times
By -
0

क्लीनिक से घर जाते समय हुई घटना, पुलिस ने किया इनकार
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के पचरूखवा के पास रविवार की रात करीब 9.15 बजे अपराधियों ने एक डेंटल डॉक्टर की मोटरसाइकिल लूट ली। घटना के समय डाक्टर अपनी क्लीनिक से घर वापस आ रहे थे। पुलिस ने लूट की किसी भी घटना से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसडा निवासी आशीष कुमार पांडेय उर्फ सोनू पुत्र प्रमोद कुमार पांडे मेहनाजपुर बाजार में डेंटल केयर की क्लीनिक संचालित करते हैं। डेंटल केयर क्लिनिक के डॉक्टर आशीष पांडेय निहोरगंज थाना देवगांव अंतर्गत किराए के मकान में निवास करते हैं। रोज की तरह वे मेहनाजपुर से जा रहे थे रास्ते में पचरूखवा के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरे तमंचे के बल पर उनकी गाड़ी रोक लिया। डाक्टर के अनुसार बदमाशों को देख वे तत्परता दिखाते हुए गाड़ी छोड़कर सड़क के गड्ढे की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। लुटेरे उनकी मोटरसाइकिल छीन कर देवगांव की तरफ तमंचा लहराते हुए भाग गए। लूट की इस घटना से दुखी डॉक्टर के पिता प्रमोद पांडेय ने बेटे की जान को खतरा बताया। रात में ही पीड़ित डॉक्टर ने मेहनाजपुर थाने पर लिखित तहरीर दे दी। लूट की घटना के बावत जानकारी के सवाल पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने लूट की घटना से इनकार किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)