आजमगढ़: आजम हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

प्रेम प्रपंच के चलते हुई थी हत्या
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने पांच दिन पूर्व क्षेत्र के मिर्चा त्रिमुहानी गांव के सिवान में मिले युवक के शव के मामले का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक आजम की हत्या प्रेम प्रपंच के चलते गमछे से गला घोंटकर की गई थी। पकड़े गए युवकों के कब्जे से पुलिस ने मृतक की मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीते 10 सितंबर को निजामाबाद क्षेत्र के मिर्चा त्रिमुहानी गांव के सिवान में 18 वर्षीय आजम पुत्र अनवर का शव मिला था। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। इस मामले में मृतक के चाचा अनवारुल पुत्र मोहम्मद उस्मान द्वारा निजामाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से मृतक की गायब हुई मोबाइल का पता लगाने में जुटी। विवेचना के दौरान निजामाबाद कस्बे के फरहाबाद निवासी मोहम्मद फैसल पुत्र मोहम्मद अनवर आलम का नाम प्रकाश में आया। मोहम्मद फैसल को पुलिस ने मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के शेरपुर तिराहे से पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने मोहम्मद आजम की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए इस वारदात में शामिल अपने दो अन्य साथियों के नाम पुलिस को बताए। मंगलवार की रात पुलिस ने क्षेत्र के फरिहां चैराहे से आजम की हत्या में शामिल फराहाबाद निवासी मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद रफी व मोहम्मद जुल्करनैन पुत्र लईक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल गमछा जिससे आजम की गला घोंटकर हत्या की गई थी तथा उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। आरोपियों से हुई पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मुंबई निवासी एक युवक की बहन से मृतक की फोन पर बातचीत होती थी। युवती को उसके परिजनों ने मृतक से बातचीत करते पकड़ लिया था। इस बात से नाराज युवती के भाई ने फैसल की मदद से आजम के हत्या की साजिश रची और फैसल ने आजम को ठिकाने लगाने की योजना में अपने दो मित्रों को शामिल कर घटना को अंजाम दे डाला। तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)