रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में मिठाई के कारखाने में आग लगने से तीन लोग झुलसे गये। जानकारी के अनुसार फरिहा बाजार में बंगाल के रहने वाले शिवकुमार बंगाली की मिष्ठान की दुकान है। दुकान के पीछे मिठाई बनाने का कारखाना है। आज दोपहर मिठाई बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर से आग लग गयी। आग से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कारखाने में काम करने वाले तीन लोग अविनाश, शिवकुमार तथा राणा बंगाली झुलस गये। आग से करीब 20000 हजार की सामान जल कर राख हो। आनन-फानन में जल रहे सिलेंडर को कारखाने से बाहर निकाल फेंका गया। बाजार वासियांे द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। झुलसे हुए लोगों को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।