आजमगढ़: इस्माईल फारूकी बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष

Youth India Times
By -
0

ईमादारी के साथ करूंगा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निवर्हन-फारूकी
आजमगढ़। विधानसभा मुबारकपुर क्षेत्र के कस्बा सराय गांव निवासी एवं पूर्व प्रधान इस्माईल फारूकी को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने शुक्रवार को आजमगढ़ जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। यह खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई व मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। जिलाध्यक्ष से पहले भारतीय जनता पार्टी के भाजयुमो महामंत्री रहे इस्माईल फारूकी ने कहा कि पार्टी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जिम्मा दिया है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा। संगठन और मजबूत होगा। पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतने का मौका दिया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतेगी और फिर प्रदेश हमारी सरकार बनेगी। जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय,नसीरूद्दीन अंसारी, बृजेश यादव, रवि शंकर तिवारी, भजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल राय, वरुण राय, नायाब आजमी, परवेज आजमी, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद अलीम, असम नसीम, सौदागर भारती, बबिता जयसरिया, इंद्रेश चौहान, दाउद फारूकी साहित अन्य लोग रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)