आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में सात अंतरप्रांतीय डकैत गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, September 24, 2021
0
गिरफ्तारी स्थल से भागे दो ईनामी अपराधी पुलिस की गोली से जख्मी बदमाशों के कब्जे से आधा दर्जन डीजी ट्रैकिंग मशीन, कार, बाइक, तमंचे व नकदी बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सड़कों के किनारे भूमिगत केबल डालने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली लाखों कीमत की मशीनों को लूट कर जनपद की पुलिस के नाक में दम कर चुके अपराधियों का गुरुवार की रात देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस से सामना हो गया। कार में सवार पांच अंतर प्रांतीय लुटेरे लाखों कीमत के सामान के साथ पकड़ लिए गए। जबकि इनके साथ रहे बाइक सवार दो ईनामी बदमाश मौके से भाग निकले। भाग रहे बदमाश मेहनाजपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा घेर लिए गए। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 80 लाख रुपए कीमत की आधा दर्जन डीजी ट्रैकिंग मशीन, कार, बाइक व असलहा बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने यूपी और बिहार में कीमती उपकरण लूटने की एक दर्जन से ज्यादा हुई वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र में कैथीशंकरपुर गांव के समीप बीते 5 सितंबर की दोपहर चारपहिया वाहन से आए हथियारबंद बदमाश भूमिगत केबल डालने में प्रयुक्त कीमती उपकरण लूट कर फरार हो गए। इस मामले में कार्यदायी संस्था के मालिक अतुल सिंह निवासी जनपद कासगंज द्वारा देवगांव कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया। इस घटना के पूर्व गंभीरपुर क्षेत्र में भी हुई इसी तरह की वारदात को देख एसपी ने इसे गंभीरता से लिया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित करने के साथ ही सर्विलांस एवं स्वात टीमों को भी लगाया गया। गुरुवार की रात स्वात टीम द्वितीय के प्रभारी नंद कुमार तिवारी को देवगांव क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों की लोकेशन मिली। उन्होंने इससे देवगांव कोतवाली पुलिस को साझा किया। बदमाशों के पीछे लगी स्वात टीम और देवगांव पुलिस द्वारा लालगंज-भीरा मार्ग पर गोगही पुलिया के पास कार एवं बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी कर ली गई। पुलिस की घेराबंदी तोड़ बाइक सवार दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे, जबकि कार में सवार पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मौके से भागे बदमाशों का पीछा जारी रहा और बाइक सवार दोनों बदमाश मेहनाजपुर-पल्हना मार्ग पर गायत्री मोड़ के समीप पुलिस द्वारा घेर लिए गए। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। सभी बदमाशों के कब्जे से आधा दर्जन लूटी गई डीजी ट्रैकिंग मशीन, रिट्ज कार, बाइक, तीन तमंचे आदि बरामद किए गए। बरामद मशीनों की कीमत 80 लाख रुपए बताई गई है। पूछताछ के दौरान जनपद में हुई दुर्घटनाओं के अलावा सूबे के लखीमपुर, सीतापुर, जौनपुर व गाजीपुर तथा बिहार प्रांत के भागलपुर जनपद में एक दर्जन से ज्यादा कीमती मशीन लूटने की घटनाओं का खुलासा पुलिस ने किया है। पकड़े गए अपराधियों में पुलिस की गोली से घायल हुए 25-25 हजार के ईनामी प्रदीप पुत्र मंगूलाल ग्राम महरताला एवं राहुल कुमार रैदास पुत्र रामनरेश ग्राम सिद्धनपुर थाना क्षेत्र मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी, मोहम्मद राजू उर्फ नसरत पुत्र मो० सहादत ग्राम सलेमपुर थाना बरौली जिला बेगूसराय बिहार हाल मुकाम सेक्टर 8 बांस बल्ली मार्केट नोएडा, अनुराग सिंह पुत्र देवराज मुहल्ला प्रताप विहार कालोनी थाना शहर कोतवाली जनपद बुलंदशहर, राहुल रैदास पुत्र अनिल राम ग्राम सकरा हुसैनपुर थाना शहर कोतवाली, हरेंद्र रैदास पुत्र लालता प्रसाद ग्राम पचारा थाना करंडा तथा पन्नालाल पुत्र श्यामधारी ग्राम कबीरपुर चकसुल्तान थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार गैंग लीडर पन्नालाल पूर्व में दिल्ली स्थित टेलीफोन कंपनी में सुपरवाइजर पद पर कार्य कर चुका है और उसे टेलीकाम उपकरणों के बारे में अच्छी-खासी जानकारी है।