जनपद की उभांव पुलिस ने ई०सी० एक्ट के वांछित को किया गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, September 21, 2021
0
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव पुलिस को मंगलवार की सुबह उस समय एक सफलता प्राप्त हुई जब क्षेत्र के कैथी खतीमपुर में एक वांछित उनके हत्थे चढ़ गया। थाना उभांव के एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र की अगुवाई में पुलिस टीम के उ0नि0 राजेश कुमार मय फोर्स द्वारा थाना उभांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-41/21 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 1955 के वांछित विरेन्द्र गिरी पुत्र रामपरीखा यति सा0 कैथी खतीमपुर को मंगलवार को उसी के गांव से सुबह लगभग 8.45 बजे गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए वांछित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया।