आजमगढ़: दो वाहनों में लदी विदेशी मदिरा बरामद, शराब तस्कर हुए फरार
By -Youth India Times
Saturday, September 25, 2021
0
हरियाणा से बिहार जा रहे तस्करों की जिले की सीमा में घुसते ही पुलिस को लग गई थी भनक रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। हरियाणा से दो लग्जरी वाहनों में विदेशी मद्रा लादकर बिहार जा रहे शराब तस्करों की भनक जनपद की सीमा में घुसते ही पुलिस को लग गई। शराब तस्करों का नेटवर्क पुलिस से भी तेज निकला और मुबारकपुर क्षेत्र में शनिवार को तड़के पुलिस के घेरेबंदी की आहट पाकर तस्कर शराब लदे वाहनों को जमुड़ी गांव स्थित एक ढाबे से पहले छोड़कर खेतों के रास्ते भागने में कामयाब रहे। कब्जे में लिए गए दोनों वाहनों से बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है। मुबारकपुर थानाप्रभारी एसपी सिंह को शुक्रवार की रात जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हरियाणा से दो वाहनों में विदेशी मदिरा लादकर बिहार के लिए जाने वाले शराब तस्कर क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने जमुड़ी गांव के पास घेरेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। तड़के करीब 5रू00 बजे शराब तस्करों को पुलिस चेकिंग की आहट मिल गई और वह चेकिंग आष्टा से पहले ही शराब लगे वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शराब तस्करों की स्कार्पियो व मारुति वैगनआर कार से हरियाणा प्रांत निर्मित इंपीरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी मदिरा भारी मात्रा में बरामद किया। बरामद शराब की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस कब्जे में लिए गए वाहनों के आधार पर शराब तस्करों के बारे में पता लगाने के प्रयास में जुट गई है।