उप्र में दसवीं पास बेरोजगारों के लिए बंपर नौकरियां, इतनी होगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
By -Youth India Times
Saturday, September 25, 20211 minute read
0
30 सितंबर को रोजगार मेला का किया जाएगा आयोजन सीधे साक्षात्कार के जरिए होगी भर्ती, 18000 से 25000 प्रतिमाह मिलेगा वेतन लखनऊ। कोरोना वायरस के दौर के बीच नौकरी गवां रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. सेवायोजन विभाग की ओर से 30 सितंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में दसवीं पास बेरोजगारों के लिए बंपर नौकरियां निकलने वाली है. जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले में 400 से अधिक पदों पर सीधे साक्षात्कार के जरिए भर्ती होगी. खास बात ये है कि दसवीं पास अभ्यर्थी भी इन नौकरियों में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की उम्र 18 से 40 वर्ष तय की गई है. बता दें कि लालबाग क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक अरुण कुमार भारती द्वारा 30 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित की जाएगी. इसमें चयनित उम्मीदवारों को 18 हजार से 25 हजार प्रति महीने वेतन ऑफर की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को 30 सितंबर को सुबह 10.30 बजे कार्यालय परिसर आना होगा. लेकिन, इससे पहले उम्मीदवारों को सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही 30 सितंबर को सुबह 10.30 बजे अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों के साथ कार्यालय पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मोटरसाइकिल, मिस्त्री, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर, टीवी मैकेनिक, कार मिस्त्री, कंप्यूटर मिस्त्री, मोबाइल मिस्त्री, पंप रिपेयर, इंजन मैकेनिक जैसे 75 तरह के कौशल वाले रोजगार दिए जाएंगे. जिनका चयन सीधे साक्षात्कार के आधार पर होगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 18000 से 25000 वेतन ऑफर किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा. जहां बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. कुशल प्रवासी मजदूर भी इसी पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सारी जानकारियां आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.