रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के सरायभाऊ गांव के अलपाज खान पुत्र इसहाक 60 वर्ष को बीती रात सर्प ने काट लिया। आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करायें। सदर अस्पताल में इलाज शुरू हो गया और हालत में सुधार हो गया। परिवार के लोग उन्हें लेकर घर चले आये। आज सुबह फिर उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग लेकर सदर अस्पताल ले गये, जहां शाम को उनकी मौत हो गयी।