आजमगढ़: कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी व हेराफेरी का मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Saturday, September 04, 2021
0
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव निवासी मोहम्मद अली पुत्र अलमदार ने गांव के ही शाहआलम, अजहर, शाहनवाज व चार पांच अज्ञात के खिलाफ गांव सभा की जमीन पर हेराफेरी करने के मामले संबंधित धारा में 156/3 से कोर्ट के आदेश पर रौनापार थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बता दें कि पूर्व में गांवसभा की जमीन हेल्थ सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया के नाम अभिलेख में दर्ज था। जिसको गांव के ही उपरोक्त लोगों ने सरकारी जमीन हड़पने के लिए कागज में हेराफेरी कर एजुकेशनल वेलफेयर सोशल सोसायटी चांदपट्टी के नाम दर्ज करा दिया। इसकी जांच उप जिलाधिकारी द्वारा कराई गई जिसमें इसे खारिज कर दिया गया। इस संबंध में उपरोक्त लोगों पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।