आजमगढ़: निराजल व्रत धारण कर सुहागिनों ने की अखंड सौभाग्य की कामना

Youth India Times
By -
0

मंदिरों में शिव-पार्वती कथा का श्रवणपान करने उमड़ी व्रती महिलाएं
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। भाद्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाले हरतालिका तीज का व्रत इस बार महिलाओं ने गुरुवार को धारण किया। निर्जल व्रत रखते हुए व्रती महिलाओं ने नए वस्त्रों को धारण कर श्रृंगार किया और देर शाम मंदिरों में पुरोहितों के माध्यम से शिव-पार्वती कथा का श्रवणपान कर अखंड सौभाग्य की कामना की। व्रती महिलाओं ने मंदिरों में बांस से निर्मित डलिया में श्रृंगार के सामान, फल एवं मिठाई का भोग लगाते हुए उन्हें शिव-पार्वती प्रतिमा के समक्ष अर्पित किया। तत्पश्चात दर्शन पूजन के उपरांत मंदिरों से अपने घरों की ओर रुख करते हुए पतिदेव का चरण स्पर्श कर अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद व्रत अनुष्ठान पूर्ण किया। अधिसंख्य महिलाओं ने तो पूरे 24 घंटे का व्रत पालन करने का संकल्प लिया था जबकि देर रात के उपरांत नव सुहागिनों ने इष्ट देव से क्षमा मांगते हुए जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)