आजमगढ़: लोकार्पण से पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में पड़ी दरारें

Youth India Times
By -
0

मूसलाधार बारिश ने खोली विकास कार्य की पोल
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की पोल गुरुवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने खोल कर रख दी। भारी बरसात के चलते लोकार्पण से पूर्व उकरौड़ा गांव के सरैया पुरवा में हाइवे पर जगह-जगह दरारें पड़ गईं। शुक्रवार को इस नवनिर्मित हाईवे मार्ग पर बनी दरारों को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा रही। अरबों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण की तैयारी चल रही थी। निर्माण कार्य में बचे शेष कार्यो को तेजी से पूरा किया जा रहा था। आगामी दिनों में देश के प्रधानमंत्री इस महत्वपूर्ण हाईवे मार्ग को लोकार्पण करने के लिए आने वाले थे, जिस की तैयारी में पूरा शासन व प्रशासन जुटा हुआ था। गुरुवार को शुरू हुई बारिश ने रात में अपना रौद्र रूप दिखाया और बरसात ने नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को तहस-नहस कर डाला। शहर से सटे उकरौड़ा ग्रामसभा के उसरैया पुरवे के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में दरारें पड़ गईं। इस बात की जानकारी होने पर गुरुवार की सुबह हाईवे में बनी दरारों को देखने के लिए तलाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हाईवे निर्माण के लिए नियुक्त कार्यदायी संस्था से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुट गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)