रिपोर्ट-शुभम मद्धेशिया आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव निवासी भूमिका 11 वर्ष पुत्री रविंदर की सांप के डंसने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव निवासी रविंदर की पुत्री भूमिका रोज की भांति भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी। बीती रात करीब 1.30 बजे जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। सांप के डंसने से उसकी नींद खुल गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। परिजन उसे लेकर स्थानीय चिकित्सा अतरौलिया लेकर आये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।